शामली, अगस्त 31 -- सभासद पति व भतीजे के साथ मारपीट करने व जाती सूचक शब्दो का प्रयोग करने के मामले में पुलिस ने एक नामजद व तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की जांच करने के लिए सीओ कैराना मोके पर पहुंचे कस्बा कांधला स्थित जाट कालोनी में एक जूतों की दुकान चलाने वाले सभासद पति अनिल बोहरा ने स्थानीय थाने में एक गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। अनिल बोहरा का कहना है कि 28 को शाम करीब 6:25 बजे, जब वह और उनका भतीजा नितिश अपनी दुकान पर थे, तभी गौतम नामक व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल दुकान के सामने खड़ी कर दी। जब अनिल ने गौतम से वाहन को साइड में खड़ा करने को कहा, तो गौतम ने न केवल जातिवादी गालियाँ दीं, बल्कि डंडा और सरिए से अनिल और उनके भतीजे पर हमला भी किया। अनिल बोहरा ने अपनी शिकायत में आरोप लग...