रामपुर, अक्टूबर 27 -- कस्बा मिलक रोड पर शनिवार देर शाम दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक डंडे छोड़कर फरार हो गए। वहीं,पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पांच पर केस दर्ज कर लिया गया है। थाना क्षेत्र के सोहना गांव निवासी जयप्रकाश ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम छह बजे उनका बेटा कपिल अपने दोस्त शिवदयाल पुत्र नोनी राम निवासी ग्राम अहमदनगर खेड़ा थाना शहजादनगर के साथ पटवाई आया था। वहीं, मिलक रोड स्टेट बैंक के पास प्रदीप पुत्र रामपाल, संजय पुत्र ठाकुरदास, जितेंद्र पुत्र लक्ष्मण निवासी मदारपुर व सुरेंद्र पुत्र दयाराम और दयाराम पुत्र प्यारे लाल निवासी बिचपुरी संग्रामपुर अपने चार-पांच साथियों के साथ शि...