बरेली, जून 10 -- आंवला। थाना क्षेत्र के गांव रामनगर की रहने वाली एक युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है और उसके दो भाई बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। घर पर वह और उसकी बहन रहते हैं। फिलहाल में वह अपने घर पर थी। तभी गांव के ही कुछ लोग उसके घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट की। वे अश्लील हरकतें करने लगे। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठे हुए तो आरोपित जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...