मुजफ्फर नगर, जुलाई 26 -- गांव नन्हेडा में घर घुसकर पिता-पुत्र से मारपीट कर घायल के बाद मां-बेटी से जबरदस्ती करते हुए कपडे फाड़ कर अश्लील हरकते करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव नन्हेडा निवासी युवक ने मुकदमा दर्ज कराया था कि बीते गुरुवार की रात्रि गांव के ही नीटू, शिशु व रजत उनके घर के सामने गाली गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर आरोपी घर में घुस गए तथा पिता व भाई के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। मा-बहन ने विरोध किया तो उनके साथ जबरदस्ती करते हुए कपडे फाड डाले तथा अश्लील हरकते की और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नीटू व शिशु को काली मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...