गिरडीह, अगस्त 20 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। राहगीरों के साथ मारपीट व छीना झपटी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर हीरोडीह पुलिस ने बुधवार को उसे गिरिडीह जेल भेज दिया। इस बाबत हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के किसगो मोड़ पर करीहारी के एक युवक सुधीर मण्डल ने छः अगस्त को बोलबंम यात्री वाहन को ओवरटेक कर उसके साथ मारपीट व छिनतई कर मौके से फरार हो गया था। जिसे लेकर हीरोडीह थाना काण्ड संख्या 97/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस उस दिन से युवक को ढूंढ़ रही थी। बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर हीरोडीह पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...