सिद्धार्थ, मई 17 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के महतिनियां बुजुर्ग गांव में बुधवार की रात बाराती व सजावट करने वाले लड़के से हुई मारपीट प्रकरण में पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित बीएनएस से जुड़े अन्य धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के महतिनिया बुजुर्ग गांव के विक्रम यादव ने बुधवार को दी तहरीर में बताया था कि रामजी उर्फ जक्का चौरसिया के यहां इटवा थाना क्षेत्र के नयेनगर गांव से बुधवार की रात बारात आई थी। वह सजावट का काम करने गया था। काम करके पास में खड़ी बाइक पर बैठ गया। कुछ देर बाद अशोक पुत्र अज्ञात वाहन पर आया और मुझे गाली गुप्ता देने लगा और मारने पीटने लगा। मारपीट के दौरान चाकू से में हमला कर दिया कुछ दूरी पर खड़े हमारे मित्र आशीष पांण्डेय और निसार अहमद आकर बीच-बचाव करने लगे। बीच बचाव में उ...