सीवान, मई 7 -- हसनपुरा। एमएच नगर थाना के उसरी बुजुर्ग में हुई मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी उसरी बुजुर्ग निवासी प्रमोद तिवारी की पत्नी सुमन देवी द्वारा 9 को नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्शाते हुए आवेदन में बताया है कि मेरा लड़का अभिमन्यु कुमार बाजार किसी काम से गया था। तभी जान मारने की नीयत से पूर्व से घात लगाकर गांव के ही राजन शर्मा सहित 9 नामजद व 10 अज्ञात ने चाकू से गर्दन पर हमला कर, लाठी डंडा से मारपीट करने का मामला दर्शाया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...