मधेपुरा, अप्रैल 18 -- मारपीट व गोलीबारी में आधा दर्जन से अधिक घायल फुलौत पश्चिमी पंचायत के तियर टोला में बुधवार की देर रात हुई घटना सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को किया गया रेफर घायलों के फर्द बयान के आधार पर मामले की जांच में जुटी पुलिस दोनों पक्षों के 35 लोगों के खिलाफ नामजद केस, 11 गिरफतार चौसा, निज संवाददाता। फुलौत थाना क्षेत्र के फुलौत पश्चिमी पंचायत के तियर टोला में बुधवार की रात हुई मारपीट, पथराव और गोलीबारी की घटना में एक महिला सहित दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोगों घायल हो गए। मारपीट में घायल हुए लोगों का सीएचसी में प्राथमिक इलाज किया गया। प्राथमिक इलाज के बाद चार घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया गया कि फुलौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड नौ स्थित तियर टोला में एक पक्ष की लड़की की शादी समारोह में पटाखे छो...