बेगुसराय, जुलाई 17 -- गढ़पुरा। पुलिस ने मारपीट व गाली-गलौज मामले में आरोपित कोरैय पंचायत के मुखिया संतोष कुमार झा को गुरुवार सुजानपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि राहुलनगर वार्ड संख्या-13 के वार्ड सदस्य विश्वनाथ साहू की पत्नी सोमा देवी ने दो जुलाई की रात आवेदन दिया था कि उनके घर पर पहुंच कर सुजानपुर निवासी संतोष कुमार झा एवं उनके साथ दो-तीन अन्य युवक ने गाली-गलौज करते हुए उनके पति को मारपीट कर जख्मी कर दिया। इसी मामले में मुखिया की गिरफ्तारी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...