सासाराम, मार्च 16 -- शिवसागर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में शुक्रवार को गाली गलौज करने व मारपीट कर जख्मी करने व 10000 रुपए लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि काशी सिंह यादव पिता स्व. खूंखनू सिंह ग्राम पहाड़पुर द्वारा रवि पासवान पिता स्व. रामधनी पासवान,ललित पासवान पिता स्व. देवधारी पासवान,नरेंद्र पासवान पिता स्व. मूसको पासवान,ओमप्रकाश पासवान पिता नरेंद्र पासवान, राकेश पासवान पिता स्व. योगेंद्र पासवान,आकाश कुमार, सीता आनंद पासवान,आलोक कुमार पिता आनंद पासवान,विनोद पासवान पिता स्व. ब्रज पासवान,अलख पासवान पिता कमल पासवान, विकास पासवान पिता स्व.चंद्रमा पासवान,उमेश पासवान पिता जालमधारी पासवान, विजय पासवान पिता सूचितानंद पासवान, शिवम कुमार पिता रमेश पासवान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ह...