अलीगढ़, नवम्बर 15 -- लोधा (अलीगढ़), संवाददाता। थाना रोरावर के जलालपुर चौकी इलाका स्थित गेस्ट हाउस में निकाह समारोह के दौरान हुई मारपीट ने खुशियों को तनाव में बदल दिया। बरात नियत समय पर पहुंची थी। माहौल में रौनक थी, दोनों पक्षों के लोग रस्में निभा रहे थे। विदाई से पहले खाने के दौरान बरात में शामिल कुछ उपद्रवियों ने हंगामा शुरू कर दिया। मारपीट करते हुए जमकर उत्पात मचाया। प्लेटें और कुर्सियां हवा में उड़ने लगीं। अफरा-तफरी व भगदड़ मच गई। इसे देख दुल्हन ने निकाह से इन्कार कर दिया। कहा कि अभी ये हाल है। निकाह के बाद मेरा क्या हश्र करेंगे। हालांकि पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई है। दरअसल बुधवार रात को रोरावर क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में निकाह समारोह चल रहा था। यहां भुजपुरा निवासी युवक की ...