सीतामढ़ी, नवम्बर 26 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल में हाजिरी को लेकर उपाधीक्षक व चिकित्सक के बीच हुई कहासुनी और मारपीट प्रकरण के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरु कर दी है। मामले की जांच पूरी होने पर सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार ने चिकित्सक डॉ. आफताब आलम की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए उन्हें उनके मूल पदस्थापन स्थल अनुमंडल अस्पताल पुपरी भेज दिया है। बताया गया कि डॉ. आफताब की प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी और पैथोलॉजी विभाग में डॉक्टर न रहने के कारण की गई थी, परंतु जांच में घटना के लिए उन्हें दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्ती रद्ध करते हुए अस्पताल से हटाने का आदेश जारी कर दिया गया। मंगलवार को सिविल सर्जन सदर अस्पताल का जायजा लिया। जहां निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। सिविल सर्जन ने...