संभल, नवम्बर 8 -- थाना क्षेत्र के गंगा किनारे भूमि कब्जे को लेकर बुधवार को तीन गांवों के दो पक्षों के बीच बीते दिन जमकर लाठी-डंडे और फायरिंग हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल दोनों पक्षों को शांत कराया। इस दौरान कई लोग घायल हुए, जिनका पुलिस निगरानी में मेडिकल कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 17 नामजद और 14 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने इनमें से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना साधु मढ़ी गंगा घाट के पास की है, जहां गंगा का पानी उतरने के बाद कुछ भूमाफिया कथित तौर पर खाली भूमि पर फसलें बोकर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। इसी कब्जे को लेकर संतनगर, रामनगर टप्पा वैश्य और खिरकबारी गांव के दो पक्षों में विवाद बढ़ गया। सूचना पर चौकी प्रभारी संदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर...