मोतिहारी, मार्च 9 -- रामगढ़वा : एक संवाददाता थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव में बीते चार दिन पहले खेत के साग को लेकर दो पट्टीदारों के बीच हुए मारपीट में घायल शेख इम्तियाज़ की इलाज के क्रम में शनिवार को रक्सौल एसआरपी में मौत हो गयी । जिसकी सूचना मृतक के परिजनों ने रामगढ़वा थाना को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है । वहीं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...