फतेहपुर, नवम्बर 24 -- फतेहपुर। सदर कोतवाली के कलक्टरगंज में मारपीट हो गई। पूर्वी रानी कालोनी निवासी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि वह 23 नवंबर को दोपहर तीन बजे संजय तिवारी के घर के पास खड़ा था, जहां वह उनकी गाड़ी चलाता है। तभी अखिलेश तिवारी उर्फ सोनू तिवारी मौके पर गांजे की चिलम पीते पहुंचे और बिना वजह गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंनेमारपीट की। इसी दौरान में पड़ी सोने की चैन टूटकर गिर गई, जिसमें से आधा हिस्सा नहीं मिला। मारपीट में उनकी बाइक भी तोड़ दी। घटना के दौरान अखिलेश का बेटा भी मौजूद था। जाते समय दोनों ने जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल टीके राय ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...