हाजीपुर, जून 4 -- राजापाकर। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव में गाड़ी साइड को लेकर हुए दो पक्षों में मारपीट को लेकर घायल के फर्द ब्यान के आधार पर थाने में सात नमाजद एवं 20 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज की गई है। बैकुंठपुर गांव में सोमवार की शाम हुई दो पक्षों में गाड़ी साइड को लेकर विवाद में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए थे, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया था। हाजीपुर सदर अस्पताल में टाउन थाना को दिए गए फर्द ब्यान के आधार पर राजापाकर थाने में सात नामजद एवं 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। बैकुंठपुर गांव निवासी संजीव कुमार शर्मा के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। ज्ञात हो कि बैकुंठपुर गांव के वार्ड नंबर 04 ...