गोपालगंज, जून 6 -- थावे। एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चनावे गांव में जमीन विवाद में विगत तीस मई को हुई मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। मारपीट में सात लोग घायल हो गए थे। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया । इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। कुल 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक पक्ष के गुरारजी चौधरी प वहीं दूसरे पक्ष के ओमप्रकाश पर्वत ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष हरे राम कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...