बांका, दिसम्बर 1 -- बांका, निज संवाददाता। बांका टाउन थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी गांव में रविवार की सुबह करीब 8 बजे पूर्व के किसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में एक पक्ष से सरपंच व उसकी मां जख्मी हो गई। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने बांका थाना में लिखित आवेदन भी दिया है। मारपीट में जख्मी हुए सरपंच नीतीश कुमार ने बताया कि पुराने रंजिश को लेकर उसके पड़ोसी सुनील पंडित,विकास पंडित, हरिकिशोर पंडित,पवन पंडित, विनोद,सबिता देवी,रेखा देवी ने घर घुसकर मेरी मां विरमा देवी के साथ मारपीट करने लगा। जब मैं बीच बचाव करने गया तो सभी लोगों ने मेरे साथ भी मारपीट करना शुरु कर दिया। जिसमें हम दोनो मां व पुत्र जख्मी हो गए। हालांकि मारपीट में दूसरे पक्ष से भी कुछ लोग जख्मी हुए हैं।फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।इस ...