बाराबंकी, जून 6 -- हैदरगढ़। कस्बा में दो महीने पहले टैक्सी वाहनों से शुल्क वसूलने को लेकर हुई मारपीट के मामले में कोर्ट के आदेश पर हैदरगढ़ पुलिस ने एक सभासद सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध दलित एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। यह मुकदमा नगर पंचायत कर्मचारी की शिकायत पर दर्ज हुआ है। दो माह पहले हुई थी मारपीट: कस्बा हैदरगढ़ में नगर पंचायत कर्मी दलित श्यामू सात अप्रैल को सुबेहा तिराहे पर टैक्सी वाहनों से शुल्क की वसूली कर रहे थे। पीड़ित ने बताया कि वसूली के दौरान भटखेरा वार्ड के सभासद सूरज दीक्षित उर्फ शुभम पुत्र राजकुमार दीक्षित अपने साथियों स्मंतक मणि शर्मा आदि के साथ मौके पर आ गए। सभासद ने वाहन शुल्क में कमीशन मांगा। मना करने पर सूरज ने स्मंतक मणि व चार अन्य साथियों के साथ पीड़ित पर हमला बोल दिया। सरकारी कार्य में बाधा डाली। जाति सूच...