बदायूं, मई 1 -- सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव आमगांव निवासी विकेश पटेल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि बुधवार सुबह वह अपने खेत पर गया था। इसी दौरान गांव के कुछ दबंग असलहे लेकर खेत पर आ धमके और खेत की मेड़ तो दी। जब उसने मेड़ तोड़ने को मना किया तो सभी लोग उसके नलकूप पर पहुंच गए और नलकूप पर कब्जा करने की कोशिश करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर दबंगों ने उसके व उसके भाई सूर्यकांत के साथ मारपीट की। जिसमें वह दोनों घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडीकल परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...