गढ़वा, सितम्बर 14 -- गढ़वा। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी के खरौंधी प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर यादव के साथ मारपीट करने में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है। जिला अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल की ओर से पुलिस अधीक्षक दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि 11 सितंबर को खरौंधी थाना प्रभारी रवि केसरी ने कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर यादव को थाना में बुलाकर मारपीट की। गाली गलौज कर अपमानित किया गया। मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष के अलावा जिला प्रवक्ता राहुल दुबे, जिला महासचिव ओमप्रकाश चौबे सहित अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...