संभल, सितम्बर 16 -- थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के गांव सकतपुर में मंगलवार को मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस दौरान सिर में ईंट लगने से युवती के गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता संतोष देवी पत्नी राजपाल सिंह ने बताया कि वह अपनी बेटी सावित्री के साथ बहन सुख देवी के घर गई थी। वहीं, गांव के ही जोगिंदर पुत्र हुकम सिंह और उसकी पत्नी अंजली देवी पहले से मौजूद थे। दोनों ने देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दंपति ने मां-बेटी के साथ मारपीट की और युवती के सिर में ईंट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। थानाध्यक्ष मोहित कुमार काजला ने बताया कि रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट हुई। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...