पीलीभीत, जुलाई 4 -- जहानाबाद। चुनावी रंजिश में हुई मारपीट में युवक को सड़क पर गिराकर मारपीट की गई। आरोपियों ने युवक का मोबाइल और बाइक की चाबी छीन ली। जहानाबाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए समझौता करा दिया। एएसपी के आदेश पर 35 दिन बाद थाना जहानाबाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बरहा विक्रम निवासी छत्रपाल ने एएसपी के आदेश पर थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसके गांव का ही जसवंत उर्फ गुड्डू प्रधान और रॉविन पुत्र जसवंत उससे चुनावी रंजिश मानते हैं। आरोपी बड़े स्तर पर खनन का काम करते हैं। जिसकी उसने अधिकारियों से शिकायत की थी। 27 मई 2025 को वह मोटरसाइकिल से पीलीभीत जा रहा था। इस बीच रम्पुरा मिश्र के समीप आरोपी अपनी कार से आए। आरोपियों ने उसक...