रायबरेली, नवम्बर 25 -- शिवगढ़, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के कई लोगों ने मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी। इससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के बेड़ारू गांव के रहने वाले 22 वर्षीय शनिदेवल अपने खेत की मेड़ ठीक कर रहा था। इसी बीच खेत के पड़ोसी शिवपाल आदि से युवक की कहासुनी हो गई। आरोप है कि नाराज शिवपाल ने धर्मेंद्र आदि के साथ मिलकर युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में शनिदेवल का सिर फट गया। लहूलुहान हालत में लेकर उसकी मां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शिवपाल सम...