संभल, नवम्बर 15 -- जमीन के विवाद में हुई मारपीट में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। शनिवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही खिरकबारी गांव के लोगों ने शव वाहन को थाने के सामने रोक दिया और मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे पर करीब एक घंटे तक जाम लगाया। परिजनों की मांग थी कि विवादित भूमि की तत्काल पैमाइश कराई जाए और विपक्षियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए नया मुकदमा दर्ज किया जाए। सूचना पर पहुंचे सीओ गुन्नौर आलोक कुमार सिद्धू और एसडीएम ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। अधिकारियों ने मांगों को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद हाईवे पर आवागमन बहाल हो सका। घटना का संबंध थाना क्षेत्र के साधु मढ़ी आश्रम के पास गंगा किनारे खाली पड़ी भूमि से है। तीन गांवों के लोगों के बीच 6 नवंबर को इस भूमि पर कब्जे ...