अयोध्या, दिसम्बर 1 -- बीकापुर। खेत के मेड़ को तोड़ देने के विवाद को लेकर मारपीट करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने मां बेटी सहित तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट व धमकी देने सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के परुआ निवासी शिव मोहन ने बताया कि उनकी भूमि गाटा संख्या 755 का उप जिलाधिकारी द्वारा पैमाइश का आदेश दिया गया। उपजिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व तथा पुलिस टीम की सयुक्त टीम के समक्ष पैमाइश हुई और राजस्व टीम की मौजूदगी में मेड बंदी का कार्य किया गया। लेकिन 28 नवंबर को शाम करीब 5:30 बजे गांव की विपक्षी इंद्रावती, निर्मला देवी तथा सोनी द्वारा उनके खेत के मेड को तोड़ दिया गया। उनके द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए उन्हें तथा उनकी बहन रीता को मारने पीटने लगे। हल्ला गुहार करने पर पड़ोसियों ने पहुंच कर जान बचा...