भभुआ, अप्रैल 24 -- भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में मां-बेटी सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के भदौरा गांव की सोनी देवी, भगवानपुर थाना क्षेत्र के पतलोइया की अंजोरा देवी व उसकी पुत्री जानकी कुमारी, शिवपुर निवासी अमित सिंह शामिल हैं। घायलों को उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक द्वारा उन्हें भर्ती कर इलाज किया गया। में कराया गया। पुलिस मामले की जांच करते हुए कार्रवाई कर रही है।सदर अस्पताल पहुंचीं घायल मां-बेटीं ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में भैंस चराने के लिए गई थी। भैंस चराने को लेकर बहस हुई और किसान सहित छह लोगों ने लाठी-डंडा से मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना की सूचना पर घायलों के रिश्तेदार भी सदर अस्पताल ...