गोपालगंज, नवम्बर 30 -- गोपालगंज। नगर थाना क्षेत्र के चतुरबगहा गांव में संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें एक मां और उसकी बेटी को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद परिजनों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि संपत्ति को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से तनाव चल रहा था, जो रविवार को हिंसक रूप ले लिया। फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...