खगडि़या, मई 16 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि भरतखंड थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में गत बुधवार को बास की जमीन को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित 25 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इधर भरतखंड थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष से मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। बताया जाता है कि गत बुधवार की सुबह विजय चौधरी आदि खरीद की जमीन में मकान आदि का निर्माण शुरू कर रहे थे। इस बीच दूसरे पक्ष के प्रभुनारायण सिंह आदि उक्त खरीद की जमीन को अपनी जमीन बताकर गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी। इस मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...