गिरडीह, अगस्त 18 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के चोलीडीह गांव में शनिवार देर रात छत से पानी बहाने को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट हो गई। घटना में छोटा भाई इंद्रदेव यादव 35 वर्ष घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में ले जाकर उपचार कराया। इधर, भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के झगरुडीह गांव में हुई मारपीट की घटना में रजिया खातुन 30 वर्ष (पति मतिम अंसारी) घायल हो गयी। घायल रजिया का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में करवाया गया। जहां पर उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया। बताया कि मारपीट की सूचना भेलवाघाटी थाना की पुलिस को दे दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...