समस्तीपुर, अक्टूबर 1 -- सिंघिया। भूमि विवाद को लेकर मंगलवार को माहरा गांव में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई। इसमें एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सभी जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जख्मी की पहचान दाई बच्ची देवी उसके पति राजकुमार साहू, पंकज साहू व गणेश साहू के रूप में की गयी है। इसमें दाई बच्ची देवी की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है जिसे बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। घटना के संबंध में घायलों ने बताया है कि बासडीह की भूमि जिसका दो माह पूर्व मापी कर सीमांकन कर दिया गया था। उसी भूमि पर राजकुमार साहू के द्वारा जलावन रख दिया। जिसे गणेश साहू ने यह कहते हुए हटा दिया कि यह हमारी भूमि है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी होते होते लाठी डंडे के साथ मारपीट होने लगी। इसके बा...