संभल, नवम्बर 27 -- कोतवाली के गांव बुद्धनगर खडुआ में मंगलवार की सुबह पक्ष के चारों को मारपीट कर घायल कर दिया था। घायलों की ओर से एक महिला समेत छह लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । गांव निवासी युशुव अली पुत्र मुनीर ने बताया कि मंगलवार की सुबह सात बजे कूड़ा डालने को पड़ोसी से विवाद हो गया। इस पड़ोसी के परिवार के लोग एक राय होकर हमलावर हो गए। मारपीट में एक महिला समिति चार लोग घायल हो गए थे। मारपीट के दौरान 35 हजार रुपये भी गिर गए थे। मुनीर ने छुट्टन, तशलीम, शौकीन, मौमीन, आरिफ व नन्ही निवासी बुद्धनगर खण्डुआ के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...