गंगापार, नवम्बर 13 -- थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में गुरुवार को दो पक्षों में कहासुनी शुरू हुई। देखते देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर टूट पड़े। मारपीट में बुजुर्ग, विकलांग, महिला व एक युवक को चोटें आईं। लहूलुहान हालत में दोनों पक्ष के लोग नवाबगंज थाना पहुंचकर एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को सीएचसी कौड़िहार पहुंचाया। डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। मामले में अधीक्षक डॉ. अमरेश वर्मा ने बताया कि अस्पताल आए सभी लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर रूप घायल तीन लोगों को रेफर कर दिया गया है। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष से तहरीर मिली है। घटना की हकीकत खंगाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...