मोतिहारी, मई 5 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका थानान्तर्गत मोहब्बतपुर में टमाटर तोड़ने को लेकर मारपीट में बुजुर्ग मो. हफीज की हुयी मौत मामले में पांच व्यक्तियों को आरोपित करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मृतक के पुत्र मो. सलाउद्दीन ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि सफरूल्लाह, मैनुल्लाह, सनाउल्लाह, कमरूल्लाह व मुन्ना ने आकर अहम हसन के खेत से टमाटर तोड़ने लगे एवं पेड़ को उखाड़ कर फेंकने लगे। जब इसका विरोध उनके पिता किये तो वे लोग उनके पिता को मारपीट किये तथा जमीन पर पटक दिये, जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये और वहीं पर वे दम तोड़ दिये। उन्होंने कहा है कि वे लोग पूर्व में भी उनके पिता को जाने से मारने की धमकी दे चुके थे। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन...