गोरखपुर, मई 8 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा में गुरुवार को दोपहर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मौके पर बीच बचाव करने पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि के ऊपर भी हमला कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, भोला (17) से दोपहर में गांव के ही किशन व अन्य लोगों ने मारपीट की। मारपीट की सूचना पर प्रधान प्रतिनिधि नवरंग पासवान (28) मौके पर बीच बचाव करने गए तो उनके ऊपर भी हमला कर दिया गया। इससे उनके सिर में चोटें आईं हैं। वहीं दूसरे पक्ष के किशन देवा (30) को भी चोटें आई हैं। आसपास के लोगों ने घायलों को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां जहां इलाज चल रहा है। दूसरे पक्ष के युवक का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज चल रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...