बरेली, मई 7 -- नवाबगंज। मारपीट में बीचबचाव के विवाद विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव व फायरिंग कर की। एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने 10 लोगों पर घटना की रिपोर्ट थाना नवाबगंज में दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुड़िया तेली गांव के सर्वेश कुमार का आरोप है कि सोमवार शाम वह कस्बे से अपने गांव जा रहा था। किंग रिसार्ट बारात घर के सामने गांव के ही अरुण कुमार और साजन में झगड़ा हो रहा था। जिन्हें समझाने के लिए वह वहां रुक गए। गुस्साए अरुण कुमार, सुभाष, नारायन लाल और उमाकांत लाठी-डंडे और रायफल लेकर उनके घर पहुंचे। गाली-गलौज कर घर पर पथराव किया। विरोध किया तो मारपीट कर उनकी अंगुली तोड़ दी। वहां रायफल से कई राउंड की फायरिंग की। सर्वेश ने सभी के ख...