मुजफ्फर नगर, मई 7 -- क्षेत्र के गांव छतैला में मंगलवार को देर रात के समय मजदूरी के पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े में बीच बचाव के दौरान धक्कामुक्की में एक अधेड़ व्यक्ति की सड़क किनारे रखे पानी के फ्रिज में सिर लगने से मौके पर मौत हो गई। मामले मे तितावी पुलिस ने मौके पर जाकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। तितावी थाना प्रभारी डॉ मानवेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि छतैला निवासी अब्दुल वाहिद, वसीम पुत्रगण रहीस आंध्र प्रदेश में तौहीद पुत्र रोशन के साथ पानी की टंकी बनाने का मजदूरी का कार्य करता है। इसी कार्य में अब्दुल वाहिद व वसीम दोनों भाइयों के तौहीद पर मजदूरी के करीब डेढ़ लाख रुपये बकाया थे। मंगलवार को शाम के समय करीब आठ बजे अब्दुल वाहिद और वसीम दोनों भाई अपने घर के आगे बैठे थे, उसी समय गली में से तौहीद निकलकर अपने ...