सासाराम, मई 21 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। नावाडीह गांव में मंगलवार की देर शाम किसी बात को लेकर पड़ोसी आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। घटना में पार्वती कुमारी घायल हो गई। ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व मारपीट करनेवालों में से एक को धर दबोची। घायल को ईलाज के लिए सीएचसी भेजा। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि नावाडीह निवासी अकाश कुमार व उमा पासवान किसी बात को लेकर आपस में बहस कर रहे थे। इस दौरान उमा पासवान के पुत्र हिमांशु कुमार व गुड्डू कुमार लाठी-डंडे से लैस होकर आए व मारपीट करने लगे। जिसमें आकाश कुमार की 19 वर्षीय बहन पार्वती कुमारी घायल हो गई। कहा त्वरित करवाई करते हुए एक आरोपित गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया गया। घायल लड़की को इलाज के लिए हास्पिटल भेजा गया। बताया कि आकाश के ...