बांदा, जून 17 -- बांदा। संवाददाता कालिंजर थानाक्षेत्र के गांव परसहर निवासी चुन्नी यादव के मुताबिक, पुरानी रंजिश को लेकर रात करीब साढ़े आठ बजे गांव का रामप्रताप यादव अपने भाई भगवानदीन यादव बेटे छोटू भइया उर्फ करिया व कमलू के साथ गांव के झब्बा के घर के पास गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी डंडे से मारापीटा। बीचबचाव के लिए बेटा रामदीन व बुद्धविलाश, नवल व पत्नी शांति आई तो उनसे भी मारपीट की। 112 पर फोनकर शिकायत करने पर चारों गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने चारों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...