गढ़वा, अगस्त 14 -- गढ़वा। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊंचरी मोहल्ला में बुधवार को मारपीट की घटना में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। घायलों में युसुफ अंसारी, उसकी पत्नी रूखसाना परवीन व पांच वर्षीय पुत्री साबरिन परवीन शामिल हैं। सभी घायलों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों के अनुसार युसुफ अंसारी व उसका भाई मोख्तार अंसारी एक ही हैंडपंप से पानी भरते हैं। बुधवार को मोख्तार अंसारी के परिवार के लोगों ने हैंडपंप के समीप कचरा रख दिया था। उसे लेकर युसुफ अंसारी की पत्नी रूखसाना परवीन कचरा को बाहर फेंकने के लिए कह दिया। उसी बात पर मोख्तार अंसारी, उसकी पत्नी असगरी बीवी, पुत्र रिजू अंसारी, रिजवान अंसारी, इरशाद अंसारी, जूही परवीन, रोजी खातून सहित अन्य ने मिलकर रूखसाना, युसुफ अंसारी को मारपीट कर घायल कर दिया। वहां मौजूद उसकी पुत...