मुजफ्फरपुर, जून 23 -- सरैया, हिसं। थाना क्षेत्र के चकना गांव में 19 जून को रास्ते के विवाद में हुई मारपीट में बचाव करने गई मो. आलम की पत्नी तलत खातून पर जानलेवा हमला किया गया। मामले को लेकर तलत खातून ने सोमवार को केस दर्ज कराया है। इसमें 16 लोगों को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि पड़ोसी मो. शाकिर, मो. जाबिर, मो. साजिर, मो. साबिर, मो. शकील, मो. सलीम, मो. नबील, मो. जमील, मो. मुमताज, मो. सुल्तान, मो. इम्तियाज, मो. नाजिम, शकीला खातून, अंजुम खातून और संजीदा खातून द्वारा हाजरा खातून के साथ मारपीट की जा रही थी। बचाव के लिए गई तो सभी आरोपित लाठी-डंडा और रॉड से मेरे ऊपर हमला कर दिया। चिल्लाने पर मां रेहाना खातून, भाई मो. आले बचाने आये तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...