उन्नाव, दिसम्बर 4 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के जगदीशखेड़ा गांव में हुई मारपीट में घायल सफीपुर ग्रामीण प्रधान के पक्ष से दी गई तहरीर पर पुलिस ने विकास खंड की पीखी पंचायत के प्रधान सहित छह अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट व जाति-सूचक शब्दों के प्रयोग सहित अन्य गंभीर आरोपों में केस दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाली क्षेत्र के जगदीशखेड़ा गांव निवासी बबली पत्नी नरेश ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि बुधवार देर रात कस्बे के सराय सूबेदार पश्चिम मोहल्ला स्थित मिश्रा मेडिकल स्टोर से पति नरेश दवा लेकर घर जा रहे थे। रास्ते में कार निकलने के मामले में हुई कहासुनी पर ब्लाक क्षेत्र पीखी गांव के प्रधान हसीबुद्दीन प्रधान पीखी अपने अन्य पांच छह सथियों के साथ रास्ते में मेरे पति से मारपीट करने लगे। पति से शोर मचाने पर देवर छोटेलाल व बेटे अंकित व मैं खुद उन्हें बचा...