रामपुर, नवम्बर 15 -- शादी समारोह से वापस लौट रहे एक युवक को प्रधानपति एवं उसके बेटों ने लाठी डंडो एवं लात घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। पुलिस ने घायल की ओर से प्रधानपति एवं उसके दो बेटों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। तहसील क्षेत्र के गांव हरदासपुर कोठरा निवासी आयुष अपने दोस्त थाना अजीमनगर निवासी विनय और विजय के साथ कोतवाली के गांव इमरतपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। देर रात करीब 11 बजे खाना खाकर वह टेंट से बाहर निकला और घर जाने के लिए बढ़ रहा था। इसी दौरान इमरतपुर के प्रधान पति गजेन्द्र कुमार अपने बेटे रितिक एवं तुषार उसे रास्ते में मिल गए। आरोप है कि तीनों ने आयुष से कहा कि वह शादी में बहुत पटाखे छोड़ रहा था। जब आयुष ने कहा कि उसने कोई पटाखा नहीं छोड़ा, तो...