फिरोजाबाद, नवम्बर 16 -- थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव नानेमऊ में पूर्व प्रधान एवं उसके साथियों ने एक महिला पर हमला कर दिया। मारपीट की घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व प्रधान सहित अन्य आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बबली पत्नी मनोज कुमार निवासी नानेमऊ थाना नसीरपुर का कहना है कि शनिवार की शाम गांव के पूर्व प्रधान सतेन्द्र उर्फ गुड्डु पुत्र अतर सिंह, संगीता पत्नी अरुण, तुक्मान पुत्र रतन सिंह, कन्हैया पुत्र महाराज सिंह निवासी नरैनी थाना सिरसागंज में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। आरोपियों ने बबली की देवरानी सरिता पर हमला कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व प्रधान सहित सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...