देवरिया, अगस्त 17 -- खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में पूर्व प्रधान के भतीजे समेत दो लोग घायल हो गए। क्षेत्र के शेरवां बभनौली गांव में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। कॉलेज में गांव का ही पूर्व प्रधान दिनेश यादव का भतीजा 11वीं का छात्र आशीष यादव उर्फ बड़े बाबू (25) पुत्र रमेश यादव गया हुआ था। किसी बात को लेकर दूसरे छात्रों से उसकी कहासुनी होने लगी। गोलबंद लड़कों ने राड एवं बेल्ट से उसकी पिटाई करना शुरू कर दिए। मारपीट में आशीष यादव के सिर में चोटें आई। घायलों का खुखुन्दू चौराहे पर एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। बचाव करने पहुंचे गांव के ही नितेश यादव पुत्र शुभनारायन यादव की भी लड़कों ने पिटाई कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...