प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 12 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। घर बनाने को लेकर हुए विवाद में एक महिला सहित दो को मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र सहित नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कंधई थाना क्षेत्र के ईशनपुर निवासिनी आशा देवी पत्नी तीर्थराज मंगलवार सुबह वह गांव स्थित अपने हिस्से की जमीन में घर का निर्माण कार्य करा रही थी। इसी दौरान हुई कहासुनी के बाद पड़ोसी सुबेदार यादव उसके बेटे हिमांशु यादव और शैलेन्द्र यादव सहित नौ लोगों ने लाठी से उसे तथा उसके परिवार के इंद्रराज पर हमला कर दिया। इसमें सभी को गंभीर चोट आईं। शोर सुनकर जब आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। एसओ कंधई अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि आशा देवी की तहरीर पर पिता-पुत्र सहित नौ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...