लखीसराय, अप्रैल 24 -- बड़हिया,एक संवाददाता। नगर के वार्ड संख्या सात में मंगलवार की देर शाम हुए मारपीट में स्थानीय निवासी मदन कुमार सिंह और उनके पुत्र प्रदीप कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से तत्काल रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां आवश्यक इलाज बाद विशेष उपचार के लिए जिला के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसको लेकर पीड़ित मदन कुमार सिंह ने थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है। दिए गए आवेदन में सौरभ कुमार उर्फ झापो समेत पांच ज्ञात और तीन अज्ञात को नामजद किया गया है। बताया गया है कि मंगलवार की शाम वह अपने बथान से दूध दुह कर वापस घर लौट रहे थे। इसी क्रम में आरोपितों ने जान मारने की नीयत से पिता पुत्र को घेर कर लाठी डंडे से पीट कर जख्मी कर दिया। घटना का कारण आरोपितों पर किए गए दो अ...