उन्नाव, मई 20 -- चकलवंशी, संवाददाता। आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलाबाद कस्बा के विनोवा नगर मोहल्ला निवासी हरि किशन ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि पड़ोसी पप्पू पुत्र कल्लू के साथ पुरानी रंजिश चली आ रही है। सोमवार पप्पू अपने बेटों हरिओम व दरोगा के साथ दरवाजे पर पहुंच कर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की और धमकी देते हुए भाग निकले। मारपीट में वह जख्मी हो गया। घायल को मियागंज सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पिता पुत्रों सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...