मऊ, जुलाई 21 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के सिसवा में खेत की जुताई को लेकर विगत 17 जुलाई को दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। पीड़ित पक्ष ने थाने में नामजद तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों पिता और पुत्र के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर कार्रवाई की। सिसवा निवासी रविंद्र कुमार चौहान पुत्र स्व.रघुनाथ चौहान ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि बीते 17 जुलाई की दोपहर एक बजे वह अपने पट्टीदार गोविंद के खेत से सटे अपने खेत की जुताई करवा रहा था। इस दौरान गोविंद और उसके दो बेटे सुनील व सुधीर ने आकर जुताई से मना किया। देखते ही देखते गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से मारने लगे। घायल ने बताया कि शोर सुनकर जब उसकी पुत्री सुचिता चौहान और सुनीता चौहान बीच-बचाव के लिए आईं तो उन्हे भी लाठी डंडा और लात घुसों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जान से मार...