जमुई, जुलाई 1 -- झाझा । निज संवाददाता जमीन विवाद मामलों के निपटारे को ले साप्ताहिक रूप से आहूत होने वाले जनता दरबार के बाद भी जमीन संबंधी विवाद एवं इन विवादों के क्रम में लड़ाई-झगड़ा,मारपीट आदि की घटनाएं रूकती या थमती नहीं दिख रही हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला झाझा थाना के गोंगाकुरा गांव में सामने आया है जिसमें पांंच लोग घायल होकर इलाज को स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंचे थे। उधर पुलिस ने भी कड़ा रूख अख्तियार करते हुए इस मामले में चार महिलाओं समेत कुल सात लोगों को हिरासत में ले लिया बताया है। गिरफ्तार आरोपितों में कुआबांक का विनोद कुमार,शांति देवी,मनकी,सीमा व डेगनी देवी,कठबजरा का सिंटू कुमार एवं धोबियाकुरा का अलाउद्दीन अंसारी नामक सात लोग शामिल हैं। घटना को ले घायल ग्रामीण बालदेव यादव द्वारा थाना में दिए आवेदन में आरोप है कि उनकी चितोचक मौजा में स्...